HindiQ.xyz एक हिंदी ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है जहाँ पर सरकारी योजना, एजुकेशन, टेक्नोलॉजी और ब्लॉगिंग से सम्बंधित आर्टिकल को हिंदी भाषा मे पब्लिश किया जाता है। HindiQ का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश और अन्य भारत के हिंदी भाषी राज्यों के लोगों तक उनकी रीजनल भाषा मे जानकारी मुहैया कराना है। HindiQ.xyz में जो भी आर्टिकल पब्लिश किया जाता है वो बहुत ही सरल और आसान शब्दों में होता है जिससे पढ़ने वाले यूज़र्स को समझने में कोई दिक्कत ना हो।
About Author :
Satyam Bharadwaj इस ब्लॉग के Author है और इन्ही के द्वारा सभी आर्टिकल को यहाँ पर पब्लिश किया जाता है। Satyam गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले है और वहीं से इन्होंने अपनी शिक्षा भी पूरी की है।