जबसे Whatsapp की नई Privacy Policy आयी है तभी से लोग इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप "सिग्नल प्राइवेट मैसेंजर" के बारे में बात कर रहे हैं और इसको इस्तेमाल करने की सलाह दे रहे है। यहाँ तक कि टेस्ला कंपनी के CEO एलन मस्क की माने तो यह सबसे सुरक्षित मैसेजिंग ऐप है। यदि आप जानना चाहते है कि इस App का उपयोग कैसे करना है और यह App कैसे काम करता है तो हमारे साथ बने रहिये और इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
Signal Private Messenger app क्यों है खास:
यदि आप Whatsapp के जगह किसी अन्य Massaging Apps की तलाश कर रहे है और आप अपनी Privacy को ध्यान में रखकर ऑनलाइन Massaging, वीडियो और वॉइस कॉल करना चाह रहे हैं तो हम आपको Signal App का इस्तेमाल करने की सलाह जरूर देंगे। Signal App हर तरह से सुरक्षित है और यह हर तरह के सुरक्षा मानकों पर खड़ी उतरी है। और जबसे Whatsapp की नई Privacy Policy आयी है तभी से यह App काफी लोकप्रिय भी हो गया है।
जहाँ अन्य साधारण Massaging Application में आपको केवल Massages, Photos, Gifs भेजने और Video Call करने का ही ऑप्शन मिलता है वहीं Signal App में इन सभी के अलावा अन्य बहुत से सुरक्षित फीचर्स भी मिल जाते है। Signal Private Messenger में chat के दौरान end-to-end encryption की सुरक्षा तकनीक मिल जाती है, जिसे बाद में Whatsapp ने भी इस फ़ीचर्स अपने App में लागू किया था।
End-to-End Encryption टेक्नोलॉजी के कारण आप जो भी massages भेजते है वो आप और जिसके पास Massage पहुचता है उसी तक सीमित रहता है। इसके अलावा इसे Hack करना भी मुश्किल होता है और यहाँ तक कि इस App को इस तरह से बनाया गया है कि खुद Signal App भी आपके Massages को नाही देख सकता है और नाही पढ़ सकता है। कहने का मतलब यह है कि केवल Massage भेजने वाला और उसे प्राप्त करने वाला ही Massage को पढ़ और देख सकता है।
इसके अलावा Signal App में आप Chat को lock कर सकते है ताकि कोई भी आपके Chat का स्क्रीनशॉट ना ले पाए। साथ ही साथ self-destructing messages और conversations के लिए पासवर्ड का भी ऑप्शन मिल जाता है। इन सभी फ़ीचर्स को देखते हुए कहा जा सकता है कि Signal Private Messaging App एक Safest App है।
How to use Signal Private Messenger
(Signal Private Messenger का इस्तेमाल कैसे करें) :
On Android: सबसे पहले आप अपने मोबाइल में मौजूद Google Play Store पर जाकर Signal App को install कर लीजिए। जैसे ही App आपके मोबाइल में install हो जाये उसके बाद आप App को open कर लीजिए।
अब आप जैसे ही Signal App को ओपन करते है तो App आपसे Media और Contact को access करने के लिए Permission मांगेगा। जैसे ही आप permission दे देते है उसके बाद App Open हो जाएगा।
इतना करने के बाद आपको एक नई स्क्रीन दिखाई देगी जहाँ पर आपसे आपका फ़ोन नंबर दर्ज करने के लिए कहा जायेगा। अब आप अपना फ़ोन नंबर दर्ज करें और रजिस्टर के बटन पर क्लिक करे। अब आपसे आपके text massages को access करने के लिये पूछा जाएगा जिसे Allow करने के बाद आपका नंबर कुछ सेकंड बाद verify हो जाएगा।
अब आपके सामने आपका नाम भरने और प्रोफाइल फ़ोटो लगाने का ऑप्शन नज़र आ जायेगा जिसे पूरा करने के बाद Finish पर क्लिक करके प्रॉसेस को समाप्त कर सकते है।
इसके बाद आपके स्क्रीन पर Signal App को Default Massaging App बनाने के लिये एक विकल्प मिल जाएगा। विकल्प पर क्लिक करने के बाद "Use as default messaging application" नज़र आ जायेगा जिसे कॉन्फ़िगर करने के बाद आप इसे इस्तेमाल कर सकते है।
अब आपने Signal App पर अपना Registration समाप्त कर लिया है। लेकिन आपको Massage भेजने और प्राप्त करने के लिए तथा Call करने के लिए App के अंदर जाना होगा। इसके लिए आपको नीचे दायीं तरफ Pencil का आइकॉन नजर आ जायेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
अब आपके Contact list में जो भी Signal App का इस्तेमाल करता होगा उसका नाम दिख जाएगा जिसे आप Massage, Call इत्यादि कर सकते है।
On iOS devices: iOS device में Signal App को install करने के लिए आप App Store में जाएं। अब Search बॉक्स में Signal App को search करें और official app को install कर लीजिए। App को install करते वक़्त आपसे आपकी Apple id की जानकारी मांगी जा सकती है।
अब आपको App को खोलना होगा जिसके बाद आपको अपना फ़ोन नंबर दर्ज करना होगा और Activate this device के ऑप्शन पर click करना होगा और Send Code के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। अब आपके पास छः अंको का कोड जाएगा जिसे दर्ज करने के बाद आप अपना फोन नंबर सत्यापित कर पायेंगे।
अब आपको Notification भेजने के लिए अनुमति मांगी जाएगी। अनुमति देने के बाद आपको नाम और प्रोफाईल फ़ोटो चुनने का ऑप्शन मिल जाएगा जिसे चुनने के बाद "Press Save" बटन पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद से आप Signal App को इस्तेमाल कर पाएंगे।
अब आप Massage भेजने और Call करने के लिए नीचे Pencil आइकॉन पर क्लिक करें, और जिसे भी आप massage भेजना चाहते है या call करना चाहते है उसे कर सकते है। इसी तरह से आप end-to-end encryption के साथ Signal App का इस्तेमाल iOS डिवाइस पर भी कर सकते है।
Conclusion :
उम्मीद करता हूँ कि आप इस article को पढ़ने के बाद Signal Private Massaging App के बारे में जान गए होंगे। यदि इसके बावजूद आपके सवाल रह जाते है तो आप मुझे Comment Box में comment करके पूछ सकते हैं।