किसी भी Email Address को Verify करना बहुत महत्वपूर्ण होता है। खासकर ऐसी स्थिति में जब हम किसी को Email भेजते है और हम यह नही जानते की Email प्राप्त करने वाला व्यक्ति सही है और जिस Email Address पे हमने Mail भेजा है वो Email Address असली है। अतः आपको जानना है कि किसी भी Email Address को कैसे Verify करते है और कैसे पता करते है कि वह Email Address सही है या नकली तो हम आपको इस आर्टिकल को पूरा पढने की सलाह देंगे। मैने इस आर्टिकल में बताया है कि Email Address क्या है, कैसे Work करता है, कैसे पता करें कि कोई email address सही है या नहीं etc.
Email Address क्या है (What is an email address)
Internet पर मौजूद Email Address एक ऐसा माध्यम होता है जिसका उपयोग करके Massages को भेजा और प्राप्त किया जाता है। Email Account बनाना बहुत ही आसान होता है। आसान शब्दों में कहे तो प्रत्येक यूज़र्स का एक Unique Email Address होता है जिसके जरिये उन्हें एक नाम और Domain प्राप्त होता है जिसके जरिये उन्हें Identify किया जाता है। जैसे कि user-name@gmail.com
प्रत्येक User अपनी पसंद के username का चयन कर सकता है। जबकि email का Domain उस provider का ही होता है जहाँ से उस Email को बनाया अथवा Registered किया गया है। username और domain दोनों "@" चिन्ह के जरिये एक दूसरे से जुड़े रहते है। इसलिए Email Address हमेशा "username@domain" की तरह दिखाई देते हैं।
Email कैसे काम करता है (How does email work)
Email के कार्य करने का तरीका conventional e-mail के समान ही होता है। Electronic Mail का संचालन Servers के नेटवर्क के माध्यम से किया जाता है जहाँ पर massages तब तक अस्थायी रूप से उपस्थित होते है जब तक वह receiver के पास ना पहुंच जाए। इसके अतिरिक्त कोई भी यूजर "username" के माध्यम से अपना Email पता आसानी से बदल सकता है।
इलेक्ट्रॉनिक संचार प्रणाली के माध्यम से e-mail को आसानी से भेजा और प्राप्त किया जा सकता है। आमतौर पर किसी भी e-mail में text messages और मल्टीमीडिया ही होती है जिसे भेजा अथवा प्राप्त किया जाता है। किसी भी massage को email address के जरिये सफलतापूर्वक भेजने के लिए, Sender और Receiver का e-mail address, Subject और massages की ही आवश्यकता होती है।
कैसे पता करें कि कोई e-mail address मौजूद है या नहीं है (How to know if an e-mail address exists)
कभी कभी हम लोग कोई Temporary E-mail Address बनाते हैं अथवा कोई ऐसा E-mail Address हमारे पास होता है जो Real नही होता है। और जब किसी mail को भेजा जाता है automatic response आता है कि Server भेजे जा रहे है massages को प्राप्त नही कर पा रहा है। अब आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है तो हमारे द्वारा नीचे बताये गए Proccess के जरिये आप जान पाएंगे कि आपका Temporary E-mail Address Real है या नहीं।
E-mail Address का Format (The email address format)
सबसे पहले आपको Email Address के Format को Verify करना होगा जिसमें username, "@" sign Domain के साथ और extension मौजूद होना चाहिए। आमतौर पर e-mail का domain नाम Gmail, Hotmail, Outlook और Yahoo ही होता है, जबकि एक्सटेंशन .com, .net या .es हो सकता है।
अब आप जिस भी Email address को Verify करना चाहते है वह ऊपर बताये गए format का पालन नही करता है तो यह यह संभव हो सकता है कि वह e-mail address मौजूद ही नही है अथवा वह real email नही है।
Testing Tool का उपयोग करके:
किसी भी E-mail को verify करने का यह सबसे Simple और Fast तरीका है। इसके लिए आपको "https://verify-email.org" वेबसाइट पर जाना होगा। अब आप जिस भी E-mail Address को verify करना चाहते है उस e-mail को search box में लिखे और "verify email" बटन पर click करें। अब आपके सामने एक नया पेज निकल कर आ जायेगा। यदि परिणाम नीले रंग का "Ok" शब्द लिखकर आता है तो इसका मतलब है कि Email Address सही है और email address सही नही होगा तो लाल रंग के साथ "Bad" लिखकर आएगा।
Domain के आधार पर E-mail Address verify करें (Verify email address based on domain)
यदि Email Address "Gmail" से बनाया गया है और उसे verify करना है तो आप Google Account Recovery में जाएं और "I have forgotten my password" पर click करें। अब आप उस Email को लिखें जिसे verify करना चाहते है और "Continue" बटन पर click करें। यदि आपको कोई Error Show होगा तो Email Address सही नही होगा या मौजूद नही हो सकता है।
अब यदि Email Address Microsoft से बनाया गया है और उसे verify करना है तो आप सबसे पहले Microsoft के Password Recovery सेक्शन में जाये और "I have forgotten my password" पर के बटन को दबाये।
अब जिस email को check करना चाहते है उसे बॉक्स में डाले और Captcha Code को Solve करें। अब "Next" बटन पर दबाये। अब यदि email address में कोई error होगा या सही नही होगा या email address मौजूद नही होगा तो आपको स्क्रीन पर show कर देगा।