Type Here to Get Search Results !

How to create a free Apple ID account without credit card in Hindi

0
Apple ID की बात करें तो यह एक ऐसा Account होता है जिसकी मदद से आप Apple की सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते है। यदि आप के पास Apple ID तो आप iTunes से गानो को save कर पाएंगे साथ ही Apple App Store और अन्य भी कई सेवाओं का लाभ भी उठा सकते है।

जब आप कोई Apple Device खरीदते है तो आप देखते है कि जब वह device शुरू होता है, तो सबसे पहले आपसे Apple ID मांगी जाती है। यदि Apple ID नही है तब आपसे नया खाता बनाने को कहा जाता है। लेकिन जब आप एक नया Apple ID अपने device जैसे PC, MAC या iOS में बनाते है तो आपको Credit Card या Debit Card Link करने के लिए कहा जाता है।

ज्यादातर लोग तो अपने Card को लिंक कर देते है लेकिन यह उन लोगों के लिए समस्या बन जाती है जिनके पास Credit Card नही होता है।

इसीलिए हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताने जा रहे है कि बिना Credit Card या Debit Card के कैसे आप Apple ID Account बना सकते है।

How to create an Apple ID for free?
(फ्री में Apple ID कैसे बनाये?)
Free में Apple ID Account बनाने के लिए आपके पास कोई भी एक iOS Device होना जरूरी है, यदि आपके पास iPhone है या कोई अन्य iOS Device है तो आप उसका उपयोग कर सकते है।

आप चाहे तो Same Process को iTunes में भी कर सकते है, बस अंतर इतना होगा कि iTunes में आपको जो Menu दिखेगा वो थोड़ा अलग होगा।

नीचे दिए गए Steps को फॉलो करके आप Apple ID बना सकते है:

Step 1
सबसे पहले तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की किसी भी Apple Device के साथ आपका कोई भी Open Session नही है। यदि अपने ऐसा किया होगा तो इसे आपको बन्द करना होगा। ऐसा करने के लिए आपको अपने App Store के Final Part पर जाना होगा। अब आपको अपने Apple ID को Locate करके Select करना होगा और Disconnect Option पर Click करना होगा।

Step 2
अब आप दुबारा App Store पर जाए और App Store में सबसे नीचे की तरफ Scroll करें। जैसे ही आप Scroll करके नीचे की तरफ जाएंगे, आपको "Connect" नामक विकल्प को खोजकर Select करना होगा। अब आपको एक नई Apple ID बनाने का विकल्प नज़र आ जायेगा।

Step 3
अब आपसे आपका Address पूछा जाएगा। जैसे ही आप पूरा पता भर लेंगे आपको "Click Next' Option पर क्लिक करना होगा।

Step 4
अब आपको Apple के "terms and conditions' देखने को मिल जाएंगे जिन्हें आपको Accept करना होगा। जैसे ही आप terms and conditions को Accept करेंगे आपको उसी Window पर  Confirmation के लिए दुबारा "Accept" ऑप्शन पर click करना  होगा।

Step 5
अब आपसे Apple कुछ इन्फॉर्मेशन माँगेगा जिन्हें भरना होगा और Click Next बटन पर Click करना होगा। पिछले Page में आपको credit, debit card or payment method को Link करने का Option भी मिला होगा। लेकिन अब आपको एक नया विकल्प None नज़र आ जाएगा।

अब आपको 'None" Option को चुनना होगा ताकि आप Free में  अपना Apple ID Account बना सके, इसके बाद आपसे नीचे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जिसे आपको भरना होगा।

Step 6
अब आपको अपने EMail पर जाना होगा ताकि आप अपने द्वारा बनाये गए खाते को Verify कर सके। अब आपको एक Apple की तरफ से एक EMail प्राप्त हुआ होगा, Email Open करे और Verify पर Click करें और अपने एकाउंट के साथ Log In करें।
अब आप Apple App Store पर लौटे जहाँ आपको एक नया विंडो दिखाई देगा जिसमें आपको Log in का ऑप्शन मिल जाएगा। अब आप अपना EMail और Password डाल कर Log In कर लें।


तो इस Article के माध्यम से हमने आपको बताया कि किस तरह से आप बिना Credit Card के कैसे अपना account Apple Play Store में बना सकते है। यदि इसके बाद भी आपका कोई सवाल बाकी रह जाता है तो हमे comment करके जरूर बताएं।
Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad