Type Here to Get Search Results !

Blogger.com पर Account कैसे बनाये?

1
Blogger me account kaise banaye:
दोस्तों Blogger.com पर free में Blog बनाया जा सकता है और यह बहुत ही आसान है। आप कुछ आसान steps को Follow करके अपना खुद का Blog/Website बना सकते है।
आज हम इस Article के माध्यम से जानेंगे कि कैसे आप Blogger.com पर free में blog बना सकते है।


Blogger Account Kaise Banaye?
ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने के लिए आप नीचे बताये Steps को Follow कर अपना ब्लॉग बना सकते है।

Step:1 सबसे पहले आप अपने Browser में  blogger.com पर जाये।
Step:2 अब आपको Create a Blog नाम से Option मिल जाएगा जिस पर आप क्लिक करें।
Step:3 अब आप अपने Google Account से Blogger.com में Sign in करें।
Step:4 अब आपसे आपके Blog Title के बारे में पूछा जाएगा जहाँ पर आप अपना Blog Title डालेंगे।
Step:5 Blog Name लिखने के बाद आपसे Description भी लिखने को कहा जायेगा जिसे आपको भरना होगा।
Step:6 अब आपको Creat Blog का Option मिल जाएगा जिस पर क्लिक करें।
Step:7 अब आप View blog पर click कर अपने blog पर जा सकते है। इस तरह से आपका ब्लॉग बनकर तैयार हो गया।

blogger par account kaise banaye को पूरी details में जानने के लिए नीचे बताये गये Steps को Follow करे।

Step:1
सबसे पहले आपको blogger के official website पर जाना होगा। इसके लिए आपको अपने Browser के Address Bar में blogger.com लिखकर टाइप करना होगा।

Step:2
जैसे ही आप अपने browser में blogger.com लिखकर search करेंगे वैसे ही आप ब्लॉगर के homepage पर पहुच जाएंगे। अब आपको CREATE YOUR BLOG का OPTION नज़र आएगा जिस पर आपको Click करना है।

Step:3
जैसे ही आप Create Your Blog पर click करेंगे आपसे Sign in करने को कहा जायेगा। Sign in करने के लिए आप अपना Google का Account इस्तेमाल करेंगे। अब आप अपना Google का Email और Password डालकर Sign in कर लीजिए।
Sign in करते वक़्त आपको 4 स्टेप्स को फॉलो करना होगा

  1. सबसे पहले आप अपना Email id डालेंगे ex. tamilrockersh@gmail.com
  2. Gmail Id डालने के बाद Next button पर Click करें।
  3. अब आपके सामने नया page खुलेगा जिसमे आपसे password पूछा जाएगा। अब आप अपना gmail account का password डालें।
  4. Password डालने के बाद आप next Button पर Click करें।

Step:4
जैसे ही आप Next Button पर Click करते है blogger.com पर sign in हो जाएंगे। अब आपके सामने Blog/Website बनाने का form आ जायेगा जिसे भर कर आप खुद की website बना सकते है।
Form को भरने के लिए आप निम्न 4 जानकारियों को भरेंगे
  1. Title- सबसे पहले आपको title में website का नाम लिखने को कहा जायेगा। आप जो चाहे वो नाम रख सकते है अपनी website का। जैसे कि Myblog या कुछ और जो आपको पसंद हो उसे खाने में लिखें।
  2. Address- Next खाने में आपको address का Option मिल जाएगा। इसमे आपको अपनी website का url चुनना होगा। जो url आप चुनेंगे वही आपके website का असली नाम होगा और इसी से आपकी वेबसाइट को पहचानी जाएगी, जैसे कि myblog.blogspot.com ।
  3. Theme- अब आपकी Website के लिए कुछ फ्री की theme नीचे मिल जाएंगी। जिसमे से आप कोसी भी theme को मनमुताबिक चुन सकते है।
  4. Create Blog- जब आप ऊपर के सारे काम कर लेंगे तो आपको नीचे Create Blog का Option मिल जाएगा। Create Blog के Option पर Click करने के बाद आपकी Website बनकर तैयार हो जाएगी।

Step:5
अब आपकी Free Website बनाकर तैयार हो चुकी है। यदि आप अपनी वेबसाइट को देखना चाहते है तो इसके लिए आपको ऊपर दायीं तरफ कोने में  View Blog का Option मिल जाएगा जिस पर Click कर आप अपनी Website को देख सकते है।

blogger pe account kaise banaye की पूरी जानकारी ऊपर बता दी गयी है। यदी आपका कोई सवाल हो तो आप हमें Comment Box में Comment करके पुछ सकते है।
Tags

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad