blogger kya hota hai in hindi:
Blogger.com Google का ही एक प्लेटफॉर्म है, जहाँ पर आप अपना account बना कर free में blog publish कर सकते है। Blogger पर आप Free में Blog बनाकर Article, Videos, Images आदि को आसानी से Publish और Share कर सकते है।
Blogger पर हम जो Blog बनाते है, उसमे हमे blogspot.com नाम से एक Sub-Domain मिलता जो Google Server पर Hosted रहता है। Google कभी भी Blogger के users को server access करने नही देता है। लेकिन Google Account के प्रयोग से वो Blogger के Dashboard पर अनुमति प्राप्त कर सकते है जिससे वो अपना Blog आसानी से Manage कर पाते है।
Blogger खासकर Beginners की सबसे पहली पसंद होता है। दुनिया का हर Blogger कभी ना कभी एक बार जरूर Blogger.com का प्रयोग करता है। इसका सबसे महत्वपूर्ण कारण Blogger की Free Service होती है जो नए Blogger के लिए सबसे अच्छी होती है।
Blogger की Free Service के अलावा भी इसके बहुत से फायदे है जिसकी वजह से दुनियाभर के बहुत से ब्लॉगर इसका इस्तेमाल करते है। उन्ही विशेषताओं के बारे में हम नीचे बताने जा रहे है।
1.Free Service – दुनियाभर में बहुत सी ऐसी Websites है जो Blog Publishing Tools उपलब्ध कराती है मगर उनका इस्तेमाल करना बहुत महंगा पड़ जाता है। पूरी दुनिया मे Blogger.com ही एक ऐसा Plateform है जिसका इस्तेमाल Free of Cost है। Blogger.com में आपको किसी भी तरह के Bill Payment की कोई आवश्यकता नही है।
2.Free domain name registration – Blogger अपने users को blogspot.com नाम से free में Sub-Domain देता है। इस Free Domain के द्वारा users अपना Domain Name Register करवाकर website बना सकते है।
3.Custom Domain Name – Blogger.com आपके Blog को Professional Blog में बदलने का Option भी देता है। Blogger अपने users को जो Domain Name Provide कराता है वो एक Sub-Domain होता है जिसे आप Custom Domain Name से Replace कर सकते है। आप Custom Domain का प्रयोग कर अपने Blog को Professional Blog में बदल सकते है। यदि आप अपने Blog में custom domain name for free में प्रयोग करते है तो आपका Blog myblog.blogspot.com से बदलकर myblog.com हो जाएगा।
4.No Hosting Charge – Blogger की सबसे खास इसकी Free Hosting Service बनाती है। Blogger में आपको किसी भी तरह का Hosting Charge Pay नही करना पड़ता है। Blogger में आप अपने Website को फ्री में Host कर सकते है।
5.Custom Design – Blogger के लिए बहुत से Free Blogger Templates उपलब्ध है जिनकी सहायता से आप अपने Blog को मनमुताबिक Customize भी कर सकते है।
6.Fast Speed – Google की service होने के कारण Blogger की Speed काफी अच्छी होती है। अन्य प्लेटफॉर्म की service के मुकाबले Blogger की Speed हमेशा आगे रहती है।
7.Secure Platform – Google का Platform होने के कारण Blogger ज्यादा Secure हो जाता है।
यहाँ पर आपको free में SSL Certificate भी मिल जाता है।
8.Easy to Use – Blogger के Interface को बहुत ही आसान बनाया गया है जिससे इसको इस्तेमाल करना आसान हो जाता है।