Type Here to Get Search Results !

Blogger Dashboard क्या होता है पूरी जानकारी हिंदी में

0

इस article के माध्यम से हम आपको Blogger Dashboard से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे है। इस Article के माध्यम से आप जान पाएंगे कि Blogger Dashboard क्या है और Blogger Dashboard में मौजूद प्रत्येक Tools का उपयोग कैसे करना है।

Blogger Dashboard क्या होता है:


जब आप पहली बार Blogger.com में Log in करते है तो जो आपके सामने स्क्रीन आती है उसे Dashboard कहते है। Dashboard को Tool Box भी कहते है और इसमें वे सभी Tools उपलब्ध रहते है जिनकी सहायता से आप अपने Blog को Manage, Control और Customize कर सकते है।

Blogger Dashboard में मौजूद Tools का उपयोग:
Blogger भी अन्य CMS की तरह अपने Users के लिए Dashboard प्रदान करता है। Blogger Dashboard की सहायता से आप अपने Blog को आसानी से Manage कर सकते है। Blogger का Dashboard सरल और इसका Interface User Friendly है। Blogger Dashboard में आपको एक ही जगह पर सभी आवश्यक Tools मिल जाते है, जिन्हें आप नीचे Screenshot में देख पा रहे है।

  1. Google Apps – इस बटन पर click करने के बाद आपको Google के अन्य Apps मिल जाएंगे, जैसे My Account, Gmail, Drive, Photo, Youtube आदि।
  2. Google Account – यह Google Account का Option है। आप जिस Google Account से Blogger में Sign in किये होंगे उसी Account का फोटो आपको यहाँ देखने को मिल जाएगा। आप चाहे तो इसपर Click कर अपने Google Account को Manage कर सकते है।
  3. Blog Name – आप जिस Blog पर काम कर रहे होंगे उसका नाम आपको यहाँ पर दिख जाएगा।
  4. Blog Selector – यह एक Down Arrow Button का Option है जिसका प्रयोग कर आप अपने सभी Blogs की List को देख और चुन सकते है।
  5. New Post – इसकी सहायता से आप नया Post Create कर सकते है।
  6. User Name – यहाँ पर आपके Google Account का User Name मिल जाएगा है और यही आपके Blogger Profile में भी दिखाई देगा।
  7. Filters & Labels – इसकी सहायता से आप Search करते समय Filter लगा सकते है और किसी बिशेष Topic को आसानी से ढूंढ सकते है।
  8. Search Box – इसके द्वारा आप किसी भी topic को Search कर सकते है।
  9. Vew Blog – इस Option का प्रयोग कर आप अपने Blog को देख सकते है।
  10. Left Menu – यह Blogger का सबसे important भाग होता है। यहां पर मौजूद Tools का प्रयोग सबसे ज्यादा होता है।
    • Posts – इस विकल्प की सहायता से आप अपने Blog पर मौजूद सभी Posts को आसानी से देख सकते है। और इसी Option की सहायता से आप अपने Posts को Edit, Delete और Publish भी कर सकते है।
    • Stats – इस option की मदद से आप अपने ब्लॉग से संबंधित सभी आंकड़ो को देख सकते है। जैसे Pageviews, Users, Audience, Source आदि।
    • Comments – इस Option की मदद से आप अपने Blog Posts पर किये गए सभी Comment को Manage कर सकते है।
    • Earnings – इस Option की सहायता से आप अपने Blog पर Google Adsense का इस्तेमाल कर पायेंगे।
    • Pages – इस Option की सहायता से आप अपने ब्लॉग पर मौजूद Pages को Manage कर सकते है।
    • Layout – इसकी सहायता से आप अपने Blog पर अतिरिक्त और  New Featurs को Add कर सकते है।
    • Themes – इसकी सहायता से आप अपने Blog की Design को Change और Control कर सकते है।
    • Settings – इसकी सहायता से आप अपने Blog में Settings कर सकते है।

  1. Create a new post – इसकी सहायता से आप अपने Blog पर नई Post को लिख सकते है।
  2. Navigation – इसकी सहायता से आप अपने Blog की नई और पुरानी Posts को देख पाएंगे।
  3. Number Indicator – इसकी सहायता से आप अपने Blog के Page पर कितने items को देखना चाहते है यह उन्हें दिखता है।
  4. Reading list – यहाँ पर Users द्वारा जिन Blogs और Posts को Follow किया गया होगा उसे दिखाया जाता है।
  5. Help – इसकी मदद से आप Blogger से जुड़ी किसी भी तरह की सहायता प्राप्त कर सकते है।
Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad