Display Author Profile Blogger:
इस Article के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि किस तरह से आप Blogger के Blog पर अपनी Profile Users को दिखा सकते है।
Blogger पर Author की Profile Show कराने के लिए हम निम्म Steps को Follow करेंगे।
Step: 1
सबसे पहले आप Blogger.com पर जाए और Google Account से Blogger में Sign in करें। याद रहे कि आपको उसी Google Account का इस्तेमाल करना है जिस Google Account से आपने Blog बनाया था।
Step: 2
जैसे ही आप Sign in कर लेंगे वैसे ही आपके सामने Blogger का Dashboard Open हो जाएगा। अब आप Blogger के Dashboard पर बाएं तरफ जाए औए Layout Option पर Click करें।
Step: 3
Layout Option पर Click करने के बाद आपके सामने Blogger का Layout Open हो जायेगा। अब आप Blog में जहाँ भी अपने Profile को Show कराना चाहते है वहाँ जाकर Add a Gadget Option पर Click करें। जैसा कि आप नीचे Screenshot में देख पा रहे है कि हम अपनी Blog के Right Side में अपनी Profile Show करा रहे है।
Step: 4
अब आपके सामने Blogger के सारे Gadgets की सूची एक नए Window में खुल कर सामने आ जायेगी। इस सूची में से आपको Profile Gadget वाले Option पर Click करना है। इसके लिए आप दिख रहे + के बटन पर क्लिक करें।
Step: 5
अब आपके सामने आपकी Profile Show होने लगेगी जिसमे आपको Edit का Option नज़र आ जायेगा। Edit बटन पर क्लिक करने के बाद आपको Title, Show as तथा Display Option मिल जाएगा जिसे आप निम्न तरीके से भर सकते है।
- Title: Title में आप अपनी Profile को Users के सामने दिखा रहे है तो इसे आप About Me या This is me जैसे नाम देंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा।
- Shown as: जो भी नाम आपने Google Account में लिखा होगा वो नाम यहां पर दिखाई देगा। आप चाहे तो इसे बदलकर कोई और नाम भी रख सकते है।
- Display options: इसमे आपको दो Option मिल जाएंगे। आप दोनों option में से किसी भी option को दिखा सकते है। आप चाहे तो दोनों option को भी दिखा सकते है। जिस Option को दिखाना है उसे Checked कीजिए और जिस Option को नही दिखाना उसे Unchecked कर दीजिए।
Step: 6
अब आपके Blog पर आपकी प्रोफाईल Show होने लगेगी। जो आपको नीचे Screenshot में दिखाए अनुसार दिख रही होगी।