ऐसा अक्सर होता है कि लोगों को एक देश से दूसरे देश में पैसों का लेनदेन करना होता है। लेकिन दूसरे देश मे बिना बैंक के हस्तक्षेप के पैसों का ट्रांसफर करना संभव नही हो पाता। बैंक अन्य देश मे पैसों को भेजने का एक्स्ट्रा चार्ज भी लेते है जिससे यूज़र्स को दूसरे देश मे पैसा भेजना महंगा पड़ जाते है।
लेकिन क्या आपको पता है कि बिना बैंक के हस्तक्षेप किये बगैर ही आप पैसों का लेनदेन एक देश से दूसरे देश मे बहुत ही आसानी से कर सकते है। इसके लिए आपको AirTM की जरूरत पड़ेगी। AirTM एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसकी मदद से आप बिना बैंक के हस्तक्षेप किये बगैर ही पैसों का लेनदेन एक देश से दूसरे देश मे कर सकते हैं।
बहुत से ऐसे लोग है जो AirTM का उपयोग कर रहे है और दूसरे देशों में पैसों को भेज रहे है। यह दूसरे देश मे पैसे भेजने का लोकप्रिय माध्यम बन गया है जिसके प्रयोग से कई लोगों का जीवन आसान बन गया है। लेकिन अभी तक आप ये नही जानते कि AirTM क्या है, इससे पैसे कैसे भेजते है तो आपको यह आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ना चाहिए। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि दूसरे देश मे पैसों को कैसे भेजा जाता है।
AirTM क्या है?
AirTM एक इलेक्ट्रॉनिक वॉलेट है। इसकी स्थापना 2015 में की गई थी। यह अपने Users को Cloud माध्यम में अपना पैसा रखने और mobilize करने की अनुमति देता है, और ऐसा करते समय उन्हें अधिक सुरक्षा प्रदान करता है। इसका उपयोग दुनिया के किसी भी देश मे AirTM के Policy के अंतर्गत किया जा सकता है जोकि इसके सदस्यों के पास गारंटी के रूप में एक स्थिर राशि रखी गयी है। इसके अलावा AirTM से आप आसानी से पैसों को transfer कर सकते है और आप जब चाहे इन पैसों को अपने Local Currency में प्राप्त कर सकते है।
AirTM की सहायता से आप करीब 200 से ज्यादा Currencies में पैसों का लेनदेन कर सकते है। AirTM में आपको Registration करने का एक भी रुपया charge नही देना होगा। बल्कि जब हम इस प्लेटफार्म पर Register करते है तो हमें 2$ का Welcome Gift प्राप्त होता है। इसके अलावा AirTM आपसे आपके Account के maintenance का भी charge नही लेता है।
AirTM से दूसरे देश मे पैसे कैसे भेजें?
सबसे पहले तो आपको अपने AirTM wallet में कुछ पैसों की जरूरत होगी। यदि नही है तो आप Paypal, Cryptocurrencies, Google Play या Amazon Card (in Doller) की मदद से अपने AirTM wallet में money को deposit कर सकते है। आप चाहे तो अपने National Bank Account से भी पैसे का transfer कर सकते हैं।
जब आपके AirTM wallet में पैसा आ जाता है तो आप इस पैसे को दुसरे AirTM यूजर के पास भेज सकते है। पैसा भेजने के लिए जब हम "Send" button दबाते है तो हमारे सामने एक screen दिखाई देती है, जहा पर हमको भेजी जाने वाली राशि और जिसके पास पैसा भेजना है उस व्यक्ति के AirTM से जुड़ा email को डालना होगा।
आखरी में "Send Money" वाले option पर जैसे ही क्लिक करते है हमारा पैसा Transfer हो जाता है। Same Process आप किसी भी देश मे पैसा भेजने के लिए कर सकते है। AirTM to AirTM पैसा transfer करने के लिए यह Fast, Secure, Easy to Use और Commission free प्लेटफॉर्म है। इसमे पैसा तुरंत प्राप्त होने के साथ ही instant withdraw भी हो जाता है।
मैंने इस Article के माध्यम से AirTM Wallet के बारे में बताया है कि किस तरह से आप इसका इस्तेमाल कर पैसों का लेनदेन एक देश से दूसरे देश मे कर सकते है। मैंने बहुत ही सरल तरीके से समझाया है कि AirTM क्या है और इससे पैसे कैसे भेजते है। यदि इसके बावजूद आपका कोई सवाल बाकी रह जाता है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। मैं आपकी हर संभव मदद करूँगा।
Kaafi acche se explain kiya hai apne thank you
ReplyDeletePayoneer ke bare me bhi bataye
ReplyDelete