Type Here to Get Search Results !

Google Search Console के 5 hidden tricks in Hindi

0
Google Search Console एक Free SEO tool है, जिसकी सहायता से users अपने Website के Performance का free में Analysis कर पाते है। साथ ही साथ Google Search Console की मदद से Website की Link तथा Health का भी analysis फ्री में किया जा सकता है।

Google Search Console में SEO Webmaster के लिये Complete Toolbox मिल जाता है। हालांकि Search Consol का आसानी से  प्रयोग कर पाना simple नही है जिसकी वजह से आप इसके बहुत से Featurs से अनजान रह जाते हैं। जबकि Users इन Tools की मदद से अपने Blog में मौजूद त्रुटियों को दूर कर सकते है तथा अपने Post को Google में Rank करवा सकते है।

इसीलिए इस Article के माध्यम से हम आपको Google Search Consol में मौजूद कुछ Hidden Features को आपसे बताने जा रहे है, जो आपको नीचे मिल जाएंगे।

Analyze a keyword in depth: 
Google Search Console में Performance Report की मदद से आप अपने Website के Keywords की Depth तक Analysis कर सकते है। इसके द्वारा जो result मिलता है उसमे यह बताया जाता है कि Content को खोजने में  Google Readers कौन से Word का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे है।

इसी Section में आपको Filter का भी Option मिल जाता है जिसकी मदद से आप और भी ज्यादा Depth में Analysis कर पाएंगे। उदाहरण के लिए, यदि आप Performance Report में जाने के बाद New बटन पर क्लिक करते है, तो आपको new filter को चुनने का option मिल जाता है जिसकी सहायता से आप ज्यादा जानकारियां प्राप्त कर पाएंगे। यहां तक की आप search करने के लिए Pages, Countries और Devices को भी चुन सकते है।

Remove a URL:
Google Search Console में मौजूद 'url remove' का प्रयोग बहुत ही सावधानी से करना चाहिए, क्योंकि Google भी इस तरह से url को न हटाने का recommend करता है। इस Option की मदद से आप एक या उससे अधिक unbound link को हटाने के लिए गूगल से अनुरोध कर सकते है।
ध्यान रहे की इस Option का प्रयोग हमेशा poor quality links को हटाने के लिए किया जाना चाहिए।

Finding Coverage Errors:
Google Search Console के Coverage report में Pages से संबंधित जानकारी मिल जाती है। इस Option के द्वारा उन पेजों को crawl किया जाता है जो index नही हुए होते है, साथ ही साथ 404 error दिखा रहे पेजों को भी इसके द्वारा खोजने में मदद मिल जाती है।

Coverage Error की मदद से redirect किये गए पेजों को भी खोजा जा सकता है तथा उनके status के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
किसी site पर मौजूद पेजों की अच्छे से analysis करने के लिए हमारे पास Error, Valid with warning और excluded का ऑप्शन होना चाहिए, जो कि हमे Coverage Error में मिल जाता है।

Inspect a URL:
इस tool मि मदद से users किसी भी web page को देख सकते है। Inspect a URL का सबसे मुख्य काम यह है कि, किसी Post के Update या change होने की अवस्था मे यह Google Bots को फ़ोर्स करता है उस पेज या url को स्कैन करने के लिए।
यह सबसे अच्छा tool है उन पेजों को खोजने के लिए जिनमे किसी तरह का problem है या उन्हें index नही किया गया है। इसका प्रयोग करके आप अपने ब्लॉग पोस्ट को आसानी से और fast index करवा सकते है।

Conclusion :
इस tool की सबसे खास बात यह है कि ऊपर जितने भी tool है वो सभी इसी के अंदर आते हैं। यह tool उन सभी SEO Professionals और Website Owners को allow करता है की वो अपनी webaites के performance को analyze कर सकें।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad